Friday, August 29, 2025

जनपद के प्रथम बिधायक ब्रजभूषण मिश्र की मनाई गयी 122 वी जयंती सोनभद्र,

जनपद के प्रथम बिधायक ब्रजभूषण मिश्र की मनाई गयी 122 वी जयंती
सोनभद्र,
प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं जनपद के प्रथम विधायक पंडित बृज भूषण मिश्र ग्राम वासी जी की 122 वी जयंती समारोह चोपन स्थित ग्राम वासी सेवा आश्रम में श्रद्धा के साथ मनाया गया । जयंती समारोह की अध्यक्षता प्रांत धर्म जागरण प्रमुख विश्व हिंदू परिषद श्री नरसिंह त्रिपाठी जी ने किया । समारोह में बतौर मुख्य अतिथि चोपन विकासखंड की प्रमुख श्रीमती लीला देवी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ओबरा चेयरमैन श्रीमती प्राणमति देवी उपस्थित रही । कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामवासी दादा जी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम गान के साथ किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों का स्वागत संबोधन ग्राम वासी सेवा आश्रम के सदस्य प्रसिद्ध पत्रकार सनोज तिवारी जी ने किया । पंडित बृज भूषण मिश्र ग्राम वासी जी के पंच सूत्र व सिद्धांतों को आने वाली पीढ़ी स्वीकार कर देश और समाज के लिए काम करते रहे इसी प्रेरणा से ग्रामवासी सेवा आश्रम की स्थापना करने वाली एवं अंतर्राष्ट्रीय वायलिन वादक, ग्रामवासी जी की पुत्री शुभाशा मिश्रा जी ने उनके जन्म जयंती के अवसर पर ग्रामवासी दादा के मूर्ति स्थापना का शिलान्यास विधि विधान से पूजन कर किया और कहा कि जनपद के निरीह निर्धन और असहाय लोगों की सेवा के लिए बनाया आश्रम आप लोगों के सहयोग से निरंतर कार्य करता रहेगा । ग्रामवासी जी के जयंती के अवसर पर पूर्व प्रवक्ता एवं लोकतंत्र सेनानी डॉ सुरेंद्र बरनवाल जी ने बताया कि ग्रामवासी दादा जनप्रतिनिधि के रूप में एक सच्चे समाज सुधारक थे जिन्होंने आजादी के बाद प्रदेश के आखिरी और बनवासी क्षेत्र को अपना कर्मभूमि बनाया और यहां के विकास के लिए कार्य करते रहे । जयंती समारोह को प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य सवितानंद शुक्ला जी प्रमुख समाज सेवी अखिलेश पांडे जी एवं श्री ओम प्रकाश त्रिपाठी जी ने दादा जी के विचारों एवं कृतियों पर प्रकाश डालते हुए अपना विचार रखा एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर शिवानंद पांडे, जी जनार्दन , पत्रकार शशी कुमार, अर्जुन प्रसाद, विनोद सिंह, ओम प्रकाश जी अरविंद जी रविकांत द्विवेदी जी एवं जनपद के प्रबुद्ध बुद्धिजीवी उपस्थित हुए एवं श्रद्धा सुमन अर्पित पर दादा जी के जयंती पर उन्हें याद किए कार्यक्रम का संचालन राजेश अग्रहरि ने किया ।

UP 18 NEWS से चन्द्रमोहन शुक्ला की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir