मतदाता जागरूकता पदयात्रा
चुनाव का पर्व
देश का गर्व
वाराणसी/आज उप जिलाधिकारी / निर्वाचन अधिकारी सदर वाराणसी के सहयोग से चेतमणि जेम्स एण्ड ज्वेल्स प्रा.लि. द्वारा मतदाता जागरुकता पद यात्रा का *आयोजन किया गया* जो रथयात्रा शोरूम से निकाली गई जिसमें नीलू मिश्रा ऐथलीट (ब्रांड अम्बेसडर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम वाराणसी), डा.संतोष कुमार सिंह, सीनियर साइंटिस्ट बीएचयू, के.एन.चौबे (पूर्व डी.एफ.एम) एन.ई.आर वाराणसी एवं राष्ट्रीय सचिव निर्भया सेना नई दिल्ली एवं सचिन कुमार सिंह स्वीप सहयोगी द्वारा संयुक्त रूप शपथ दिलाते हुए पद यात्रा प्रारम्भ की गयी जो रथयात्रा चौराहा होते हुए सिगरा चौराहा होकर वापस शोरूम *पर समाप्त हुई,* रास्ते भर लोगों ने *“सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो*, *वोट फॉर नेशन*, *देश हित में अपना वोट करें”* जैसे नारे लगाते रहे।
उक्त कार्यक्रम में अंकित सेठ (मैनेजर रथयात्रा ब्रांच), शेखर मिश्रा (मैनेजर लहुराबीर ब्रांच) कामेश, सावन, देवेश, खुशबू सहित चेतमणि परिवार एवं अन्य सैकड़ों लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन अंकित सेठ जी ने किया।