डिवाइडर से टकराई जाइलो चार छात्र-छात्राएं घायल
मीरजापुर।अदलहाट कस्बे के मध्य गांधी चबूतरे के समीप सोमवार को पिकनिक मना कर लौट रहे सैलानियों की जाइलो कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें सवार युवती सहित तीन युवक घायल हो गये
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी से तीन युवक और दो युवतियां पिकनिक मनाने अहरौरा गये थे।
सायं हुई दुर्घटना में आशुतोष तिवारी 27 वर्ष पुत्र रामकुमार तिवारी निवासी वाराणसी तथा ज्योति 24 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए तथा दो हम उम्र साथी भी घायल हुये। एक छात्रा पूरी तरह से सुरक्षित है।
सभी छात्र- छात्राएं वाराणसी की हैं।
पुलिस ने सभी घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी एंबुलेंस बुलाकर भेज दिया।