Friday, August 29, 2025

भरुहा में पारदेश्वर व हनुमान जी के नव निर्माण मंदिर का कार्य प्रारंभ।

भरुहा में पारदेश्वर व हनुमान जी के नव निर्माण मंदिर का कार्य प्रारंभ।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
जनपद सोनभद्र के विकासखंड करमा अंतर्गत ग्राम भरुहा में बनने वाले श्री पारदेश्वर महादेव मंदिर व विशाल हनुमान जी की स्थापित होने वाली प्रतिमा के निर्माण कार्य के लिए कार्य शुभारंभ हो गया है जे सी वी के द्वारा खुदाई हो रही है। मंदिर भूमि दाता /आयोजक पंडित अनिल तिवारी ने बताया कि यह कार्य निरंतर पूर्ण होने तक जारी रहेगा जब तक नव निर्माण मंदिर पूर्ण रूप से पुरा न हो जाए और श्री हनुमान जी की प्रतिमा न बन जाए श्री तिवारी ने कहा कि इस ऐतिहासिक महान पुनीत कार्य के लिए हम सभी सनातनियो को अपना सहयोग अवश्य प्रदान करते रहना चाहिए और हमे पूर्ण रूप से इस पावन पुनीत कार्य मे सहयोग की अपेक्षा भी है ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir