Friday, August 29, 2025

95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल,सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वधान से चलाया गया स्वच्छता अभियान

 

95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल,सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वधान से चलाया गया स्वच्छता अभियान

आज दिनांक 22अक्टूबर 2022 को श्री अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पहाड़िया वाराणसी के नेतृत्व में आज महामना पुरी कॉलोनी के मुख्य मार्गो एवं पार्क,गलियों में सफाई कार्य कूड़ा निस्तारण खरपतवार निस्तारण का कार्य बृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाया इस कार्यक्रम में नगर निगम, सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सहयोग से जहां पानी लगा था वहां चूना का छिड़काव भी किया गया साथ ही साथ डेंगू मच्छर से बचने के लिए ब्लीचिंग पाउडर व एंटी लार्वा का भी छिड़काव किया । इस कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि* श्री हंसराज विश्वकर्मा जी भाजपा जिला अध्यक्ष थे मुख्य अतिथि महोदय ने सभी को अपने घर के आसपास गली,मोहल्ले,चौराहों, सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई करने के लिए जागरूक किए।
*विशिष्ट अतिथि* श्री उमाकांत ओझा उप कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल थे ।
*संचालन एवं संयोजन* पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के हरीतिमा के अग्रदूत अनिल कुमार सिंह ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों को स्वक्षता,जल संरक्षण, वृक्षारोपण करने के लिए जागरूक किए एवं साथ ही साथ वहां पर उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को शपथ भी दिलाये ।
इस कार्यक्रम में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तमाम जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
नगर निगम क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री दिवाकर पांडे एवं संबंधित सुपरवाइजर श्री अभिषेक जी की टीम ने कार्य को पूर्ण सहयोग तथा संसाधन उपलब्धता सुनिश्चित कराएं ।।

🙏🏻आभार 🙏🏻

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir