*वाराणसी.चौबेपुर बाजार में 80 मीटर सडक का निर्माण और मरम्मत न किये जाने से आम जन को हो रही परेशानी और दुर्घटनाओं के बाबत सूचना के अधिकार के तहत सूचना लोक निमार्ण विभाग से मांगी गई है. सामाजिक कार्यकर्ता वल्लभाचार्य पाण्डेय ने ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से लोक निर्माण विभाग से इस सडक के बाबत सूचनाएं मांगी हैं आवेदन में उन्होंने लिखा है कि
वाराणसी जनपद में चौबेपुर बाजार से होते हुए बाबतपुर एयर पोर्ट मार्ग चंदौली जिले में मौजी बाजार से भदोही जिले के कपसेठी बाजार को जोड़ता है . उक्त मार्ग पर चौबेपुर बाजार में सडक विगत कुछ वर्ष पूर्व सीसी रोड में परिवर्तित की गयी किन्तु चौराहे से बाबतपुर की तरफ 80 मीटर की सडक छोड़ दी गयी जो आज अत्यंत जर्जर स्थित में और गड्ढायुक्त है जिसमे गंदा पानी जमा होने से फिसलन की स्थिति है . आये दिन इन गड्ढों के कारण दुर्घटना हो रही है, तमाम महिलाएं, स्कूली छात्र छात्राएं, बीमार और बुजुर्ग चोटिल हो रहे है. गड्ढों में दूषित पानी जमा रहने के कारण बाजार में कभी भी संक्रामक बीमारी के प्रकोप की आशंका है . उक्त सडक के बारे में निम्न सूचनाएं सूचना के अधिकार अधिनियम की धारा 6 (1) और 6 (3) के तहत प्रदान करने की कृपा करें
1. क्या उक्त मार्ग का स्वामित्व एवं रखरखाव की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की है ? यदि नही तो किस विभाग की है ?*
2. यदि हाँ तो जब कुछ वर्षों पूर्व सडक का सीसी रोड में परिवर्तन किया गया तो चौराहे से बाबतपुर की तरफ 80 मीटर सडक क्यों नही बनाई गयी ?
3. उक्त 80 मीटर जर्जर सडक के रख रखाव और मरम्मत की जिम्मेदारी किस विभाग और अधिकारी की है ?*
4. यदि उक्त हिस्से में सडक बनाये जाने में कोई तकनीकी अड़चन है तो उसे दूर करने के लिए विभाग द्वारा क्या प्रयास किये जा रहे हैं ?*
5. उक्त 80 मीटर सडक की चौड़ाई विभाग के अभिलेख के अनुसार कितनी है ?*
6. उक्त गड्ढा युक्त सडक पर आये दिन हो रही दुर्घटनाओं के लिए कौन जिम्मेदार है ?*
7. उक्त 80 मीटर जर्जर सडक का पुनर्निर्माण, मरम्मत कब तक हो जाएगी ?*