एनसीसी कैडेट्स ने कोविड टीकाकरण के लिए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
ओबरा(सोनभद्र)।नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र के एनसीसी कैडेट्स द्वारा बटालियन के आदेशानुसार दिनांक 19 एवं 20 जनवरी को महाविद्यालय में वृहद स्तर पर 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित कोरोना से मुक्ति के लिए टीकाकरण हेतु जागरूकता अभियान चलाया जिसके तहत ओबरा नगर में रैली निकालकर 15 से 18 वर्ष के बच्चों को जागरूक किया एवं महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को कोविड वैक्सीनेशन के विषय में विस्तृत जानकारी दिया । 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को कोविड वैक्सीनेशन हेतु एनसीसी कैडेट्स ने हाथों में पोस्टर एवं बैनर लेकर रैली निकाली, रैली का नेतृत्व सीनियर अंडरऑफिसर दीपक, वर्षा एवम गौरी ने किया।
एनसीसी कैडेट्स ने समस्त जागरूकता कार्यक्रम कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संपादित किया।समस्त कार्यक्रम एनसीसी एएनओ डॉ सुनील कुमार के देख रेख में सम्पन्न हुए।
UP 18 NEWS से चन्द्रमोहन शुक्ला की रिपोर्ट