Friday, August 29, 2025

गंगापुर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर 1066 को लगा कोविड टिका

गंगापुर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर 1066 को लगा कोविड टिका

रोहनिया(वाराणसी)गंगापुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर बुधवार की शाम चार बजे तक 1066 लोगों को कोरोना का टिकाकरण लगाया गया। वहाँ पर मौजूद गंगापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कार्यवाहक प्रभारी डाक्टर अमित यादव बताया की स्वास्थ केंद्र पर कोरोना का टिकाकरण लगवाने के लिये 18 साल के ऊपर के लोगो की संख्या जादे रहता है जबकी 45 साल के ऊपर के लोगो की संख्या काफी कम रहता है। टिका लगवाने अब लोगो मे काफी जागरूक दिखने लगे और सुबह से भिड़ होने लगता है।
18 साल के ऊपर तथा 45 साल के ऊपर लोगो को मिलाकर 1066 कोविड टिकाकरण लगाया गया। टिकाकरण लगवाने वालों में ग्रामीण क्षेत्र और शहरी दिखाई दिए।
कोरोना वैक्सीन लगाने वालों डॉक्टरों के टीम,श्याम पटेल सीएचओ,धर्मेंद्र यादव,स्वेत,अनुपम मौर्या, सोनी स्टाफ़नर्स,सृखिला चौहान एनम, कैलाश फार्मासिस्ट ,रमेश वार्ड बॉय मौजूद रहे।

UP 18 NEWS से कमलेश गुप्ता की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir