ओबरा पुलिस द्वारा पकड़ा गया धुम्मन यादव का हत्यारा, घटना में प्रयुक्त पत्थर व कुल्हाड़ी बरामद
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को नागेन्द्र यादव पुत्र घुम्मन, निवासी सलईबनवा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र द्वारा 112 पर सूचना दी गयी कि उनके पिता घुम्मन यादव को पंकज यादव पुत्र रामदुलार, निवासी सलईबनवा थाना चोपन, जनपद सोनभद्र व उनके अन्य साथियों द्वारा लाठी, डण्डा, कुल्हाड़ी एवं पत्थर से मारकर हत्या कर दी गयी । जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ओबरा थाना पुलिस ने मु0अ0सं0 181/2022 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी ओबरा के निकट पर्यवेक्षण में थाना ओबरा पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्त पंकज यादव पुत्र रामदुलार, निवासी सलईबनवा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व पत्थर बरामद किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण-
गिरफ्तारी के दौरान
1- प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा, थाना ओबरा,
2- उ0नि0 अमित कुमार त्रिपाठी, चौकी प्रभारी कस्बा ओबरा, थाना ओबरा,
3- आरक्षी विपिन कुमार, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️