अनपरा के मटेरीयल गेट पर हस्ताक्षर अभियान चला कर मुख्यमंत्री से अपने रह रहे आवास को न उजाड़ने की मांग किया ।
सोनभद्र(विनोद मिश्रा)
अनपरा के मटीयल गेट पर आवास को न उजाड़ने की मांग को लेकर मजदूरों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान।ओमप्रकाश सिंह, मुस्ताक अहमद ने कहा कि हम मजदूर अनपरा तापीय परियोजना में वर्षों से काम करते आ रहे हैं लेकिन आवास या किसी प्रकार कि सुबिधा हम मजदूरों को नहीं मिली लेकिन आज अतिक्रमण के नाम पर हम मजदूरों को अनपरा के मजदूर बस्तियों से हटाने के फरमान पर हम मजदूर में अफरा तफरी मची हुई है ज्ञापन के माध्यम से हम मांग करते हैं कि मजदूरों को लेबर हाट बनाकर दिया जाय तभी हटाया जाय अन्यथा जैसे है वैसे रहने दिया जाए
जिला संविदा श्रमिक यूनियन के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पाल ने मजदूरों के हस्ताक्षर अभियान का समर्थन करते हुऐ कहा कि अनपरा तापीय परियोजना में कई मजदूरों की दूसरी पीढ़ी सेवा दे रही है लेकिन इन मजदूरों ने अपने कानूनों के अधिकार के लिए समय समय पर शान्ति पूर्ण आंदोलन भी किया लेकिन लेकिन समस्या का समाधान आज तक भी नहीं हुआ मजदूर यातनाएं भी झेल रहे हैं लेकिन फिर भी देश प्रदेश हित में अपनी सेवा दे रहे हैं यह मजदूर अनपरा तापीय परियोजना में एक अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं इसके बावजूद भी इनको मजदूर बस्तियों से हटाना न्याय संगत नहीं है इनको कहीं आवास देकर ही हटाना न्याय संगत होगा उन्होंने कहा कि मजदूर आपने आवाज को उठाया है आज भी उठाए गा ।
तुलसी राम प्रमिला सुरज लाल अजय कुमार सिंह सोमारू बद्री प्रसाद सुमेर पटेल संजय शान्ति देवी बिजय रवानी अम्बे लाल राम केवल अमिनखां महतो तुलसीमौया मुन्ना पटेल संजय पटेल विरेन्द्रयादव संभु,अशोक चंद्रबंसी साबिर खान इत्यादि
मजदूरों ने हस्ताक्षर किए।