Saturday, August 30, 2025

ईद की नवाज़ सकुशल सम्पन्न।

ईद की नवाज़ सकुशल सम्पन्न।

ईद की नवाज सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल जगह जगह तैनात।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

रमजान के पूरे तीस रोजो के बाद आज ईद आयी।कितना मनोहर कितना सुहावना प्रभात, आसमान पर कुछ अजीब लालिमा के बीच मौसम प्यारा, शीतल छाया में मानों संसार को ईद की बधाईयां दे रहा है।ईद ईदगाहों जानें की तैयारियों में लगा गांव में हलचल मची हुई थी। अपने काम निपटाने के बाद सभी के मनो में ईदगाह जाने की तैयारी में लगे थे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग। नये नये परिधान में बड़े,बच्चे,जो रोजा रखा था वह भी जो नही रखा था वह भी ईद गाह जाने की जल्दी में देखा गया।ईदगाह स्थलों पर जाजिम फर्स पर बिछा था,रोजेदार पक्तियों में एक के पीछे एक कतार में खड़े थे जो पीछे आता वह अपने आप पिछले लाइन में खड़ा हो जाता था।क्योंकि यहाँ धन पड़ नहीं देखता।इस्लाम की नजर में सब बराबर हैं, कितनी सुंदर ब्यवस्था?सैकड़ों सिर एक साथ सिजदे में झुक जाते हैं, फिर सबके सब एक साथ खड़े हो जाते हैं,एक साथ झुकते हैं और एक साथ घुटनों के बल बैठ जाते हैं।कईबार यही क्रिया होती है,जैसे बिजली की लाखों बत्तियां एक साथ प्रदीप्त हों और एक साथ बुझ जाय।सामुहिक क्रियाएं,अपूर्व दृश्य जो हृदय को श्रद्धा, गर्व और आत्मा नन्द से भर देता था,मानो भ्रातृत्व का एक सूत्र इन आत्माओं को एक लड़ी में पिरोये हुए था।नवाज खत्म हुई लोग आपस में गले मिले,फिर मिठाई खिलाकर ईद की शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था में करमा थानाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह अपने दल बल के साथ पेट्रोलिंग करते रहे।जगह पर भारी मात्रा में पुलिस बल पीएसी बल के जवान उपस्थित रहे।इस दौरान बारी महेवा रोजेदार अब्दुल जब्बार खान, वकील खान,कमालु खान, मेराज खान,मुख्तार खान सफीक अंसारी सहित आदि उपस्थित रहे। पेशमाम शरीफ खान ने नवाज पढ़ाने के बाद बताया कि यह त्योहार भाई चारा का प्रतीक है लोग सारे शिकवे भूला कर अल्लाह से कहते हैं कि हे अल्लाह देश,प्रदेश, जिले गाँव की एकता को सदैव कायम रखना,कोरोना जेसी घातक वीमारियों से लोगों को महफूज रखना,सबको बरकत प्रदान करने की हिम्मत प्रदान करते हुए भाई चारे को बनाये रखना।श्री खा ने कहा कि इस अवसर पर गरीबो को कपड़े ,अनाज यथा सम्भव दिया जाता है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir