महाशिवरात्रि पर सुदामा फाउंडेशन का सराहनीय सेवा कार्य
देवाधिदेव महादेव बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में महाशिव रात्रि के पावन पर्व पर पूर्व की भांति इस वर्ष भी सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा चितईपुर चौराहे पर शिव रात्रि के दिन 28.02.2022 को रात्रि 9.00 बजे से करीब 1000 पंच क्रोशी परिक्रमार्थी /शिव भक्तों को चाय,पानी और दवा आदि की व्यवस्था की गई।
इस महान पुनीत कार्य में संस्था सदस्य और समाज सेवी स्वैच्छिक सेवा भाव और सहयोग से अपनी आर्थिक सहभागिता देकर दूध शरबत चीनी चाय आदि से पंच कोसी परिक्रमा भक्तों की सेवा करके भगवान भोले की भक्ति का साक्षी बनें।
इस पुनीत कार्य में मुख्य रूप से संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम,सलाहकार इंजीनियर राम नरेश नरेश,उत्तर प्रदेश पत्रकार के राजेश मिश्रा, काशी दीप के प्रधान संपादक डी डी सिंह,समाज सेवी एवं गायक दीपक यादव, बृजेश पटेल मनीष श्रीवास्तव संजीव कुमार शेषनाथ वर्मा सुभाष शर्मा अंबरीश चंद्रा आदि उपस्थित रहे।