Friday, August 29, 2025

बीएसए के निरीक्षण में बंद मिला विद्यालय, शिक्षको का रुका बेतन।

बीएसए के निरीक्षण में बंद मिला विद्यालय, शिक्षको का रुका बेतन।

सोनभद्र(विनोद मिश्रा)

आज मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें कुछ विद्यालय में ताला बंद था तो कही शिक्षक शिक्षिकाये नदारद रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को सुबह बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिबंश राय द्वारा विकास खण्ड राबर्ट्सगंज व विकास खण्ड करमा के प्राथमिक विद्यालय बगही, महुलियां, कठपुरवा, गौरी, जोकाही, एलाही तथा कम्पोजिट विद्यालय करकोली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय बगही विकास खण्ड राबर्ट्सगंज प्रातः 8.12 बजे बन्द पाया गया। जिसके क्रम में बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय बगही पर कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापिका रेनू राय, सहायक अध्यापिका करिश्मा कुशवाहा का अपने दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने के क्रम में इनका वेतन अग्रिम आदेश तक अवरूद्ध किया गया तथा विद्यालय पर कार्यरत शिक्षामित्र मीनू चौहान व संजू देवी का वर्तमान माह का मानदेय अवरूद्ध किया गया। इसी प्रकार कम्पोजिट विद्यालय करकोली के शिक्षामित्र सर्वेश मिश्रा के विद्यालय से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये जाने के क्रम में वर्तमान माह का मानदेय अवरूद्ध किया गया। विद्यालय निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय जोकाही व कम्पोजिट विद्यालय करकोली में फर्श व बाउण्ड्रीवाल टूटा होने व कायाकल्प का कार्य न होने के क्रम में सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम प्रधान/ए0डी0ओ0 पंचायत से समन्वय स्थापित कर विद्यालय में कायाकल्प का कार्य कराये। साथ ही सभी विद्यालयों के शिक्षको/शिक्षामित्र/अनुदेशको को निर्देशित किया गया कि विद्यालय का संचालन व विद्यालय पर अपनी उपस्थिति समय से सुनिश्चित करने के साथ-साथ अभिभावको से सम्पर्क कर विद्यालयों में अधिक से अधिक छात्रों का नामांकन प्रक्रिया शुरू करें अन्यथा के स्थिति में कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir