ग्राम प्रधान ग्रामीण विकास की धुरी- विनीत सिंह
-ग्राम सभा भरकवाह के चाड़ी गाँव में था स्वागत समारोह का कार्यक्रम
सोनभद्र
पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम प्रधान ग्रामीण विकास की धुरी हैं।पूर्व विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह ने स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भरकवाह स्थित ग्राम चांड़ी मे आयोजित विकास खण्ड के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों, ब्लाक प्रमुख तथा जिला पंचायत अध्यक्ष के स्वागत सम्मान के कार्य क्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे ।इसके पूर्व माँ सरस्वती तथा समाजसेवी स्वर्गीय अनिल सिंह के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया कार्य क्रम के संयोजक एवं प्रधान संघ के अध्यक्ष विकास सिंह तथा बड़े भाई आकाश सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया ।
पूर्व एमएलसी ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि अपने मूल कर्तव्यों तथा अधिकारों को समझें और जागरूक होकर कार्य करें तो उन्हें किसी दूसरे की जरूरत ही नहीं पड़ेगी । उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा जिला पंचायत सदस्यों को भी कुछ धन ग्राम प्रधानों की तरह मिलना चाहिए जिससे वे भी अपने विवेक से विकास कार्य करा सकें ।उन्होंने बताया कि पंचायत राज ब्यवस्था में ढेरों नियम उप नियम लागू किया गया है जिसे आज तक लागू नहीं किया गया । दूसरे प्रदेशों में पन्द्रह कानुन लागू किया गया जब कि उत्तर प्रदेश मे सिर्फ छ कानुन लागू किया गया है । अपने एमएलसी कार्य काल का जिक्र करते हुए कहा कि जितने भी ग्राम प्रधान या बीडीसी सदस्य उनके पास जो भी प्रस्ताव लेकर आये वह कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया गया । करमा रेलवे क्रॉसिंग को पूरी तरह से बन्द करने तथा उससे लगभग दो दर्जन गांवों के आम आदमी को हो रही परेशानी के लिए हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया । जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल ने ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों तथा जिला पंचायत सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि गांवों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है । मेरी पूरी कोशिश है कि बिना किसी भेदभाव के गांवों का विकास कराया जायेगा । पेयजल ,सड़क, बिजली, स्वास्थ्य तथा शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है।
अध्यक्षता कर रहे इन्द्रदेव सिंह ने कहा कि करमा को नया ब्लाक बनाये जाने के लिए काफी संघर्ष किया गया । फिर भी बट-बन्तरा न्याय पंचायत के लोगों की समस्या बनी हुई है। इस लिए भविष्य में मधुपुर को भी नया ब्लाक बनाये जाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा । इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख सीमा कोल, मिर्जापुर जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह,विधायक घोरावल प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह मौर्य, आर पी सिंह, विनोद पाण्डेय , गोपाल सिंह,प्रमोद सिंह,आशुतोष सिंह अंकुर, रामानन्द मौर्य ,रामअवतार यादव, अनिल कुमार यादव , राजेंद्र सिंह, बिजेन्द्र सिंह यादव ,विवेकानंद , धीरज सिंह, राम सजीवन त्रिपाठी, लाल बहादुर पाल, राम अधार कोल सहित सैकड़ों प्रधान बीडीसी सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन ब्रह्मानन्द त्रिपाठी ने किया ।

