भगवान विश्व्नाथ और माँ अन्नपुर्णा के आशीर्वाद और आपके सहयोग से सड़क पर रहने वाले गरीब , महिला , बच्चे और दिव्यांग लोगो भोजन वितरण का कार्य सम्पन्न हुआ आप सपका सानिध्य संस्था को मिलता रहे और आपका सहयोग संथा को प्राप्त होता रहे जिससे यह सेवा कार्य होता रहे जिसके लिए संस्था परीवार आपकी आभारी रहेगी । आप लोग कम से कम 21 लोगो के भोजन की व्यवस्था देने की कृपा करें आपके सहयोग से जितने अधिक से अधिक लोगो को भोजन प्राप्त होगा आपका उनके आशीर्वाद से उतना ही पुण्य कार्य होता रहेगा जिससे आपका जीवन माँ भगवती के आशीर्वाद से हमेसा मंगलमय बना रहेगा । और संस्था परिवार आपकी आभारी रहेगी ।