आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत सीएसआर कार्यक्रम का आयोजन
सोनभद्र
एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर द्वारा दिनांक 10-03-2022 से 16-03-2022 तक आज़ादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत दिनांक 12.03.2022 को विवेकानन्द वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, शक्तिनगर में बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम द्वारा अध्ययनरत 20 बालिकाओं को अध्ययन में सुविधा हेतु श्रीमती जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा, वनिता समाज एवं श्री सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण ) के कर- कमलों द्वारा इलेक्ट्रानिक टबलेट वितरित किए गए।
आज़ादी का अमृत महोत्सव के इस अवसर पर दिनांक 12.03.2022 को उच्च प्राथमिक विद्यालय, शक्तिनगर, ग्राम चिल्काडांड में एनटीपीसी सिंगरौली सीएसआर योजना के माध्यम से स्मार्ट क्लास का स्थापन एवं शुभारंभ भी किया गया। एनटीपीसी के इस सीएसआर कार्य से बच्चों को अध्ययन में काफी सुविधा होगी। इस अवसर पर श्री सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण ) ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, आगामी दिनों में एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा कम्पोजिट विद्यालय तारा पुर एवं राजकीय इंटर कॉलेज में भी स्मार्ट क्लास प्रारंभ करने की योजना है । यह पोर्टेबल स्मार्ट डिवाइस किट पहली बार स्थानीय स्कूलों में वितरित की जा रही है, जिससे स्कूली बच्चों को आधुनिक एवं तकनीकी ज्ञान से समृद्ध किया जा सके|
कार्यक्रम में वनिता समाज की उपाध्यक्षा, जन प्रतिनिधि गण, वरिष्ठ अधिकारी गण, विद्यालय के प्राचार्य,शिक्षक सम्मिलित हुए|
Up18news se chandramohan Shukla ki report.