घर से नाराज होकर हाईस्कूल की छात्रा घर से निकल गयी। सहेली के नम्बर से परिजनों को कॉल करने पर उन्हें पहचाने से कर दिया इंकार तो लालपुर-पाण्डेपुर पुलिस के माथे पर आया पसीना
मामले को गम्भीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी पहाड़िया राजीव रंजन ने सर्विलांस सीसीटीवी फुटेज की मदद से महज कुछ घण्टों में सकुशल बरामद कर ली राहत की सांस.
परिजनों ने छात्रा के गायब होने की दी थी लिखित शिकायत सकुशल मिलने पर किसी भी कार्यवाही से किया इंकार.लालपुर पुलिस को किया दिल से सलाम.