Friday, August 29, 2025

वृद्धाआश्रम में मिमिक्री कलाकार अभय शर्मा ने बड़े बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद

वृद्धाआश्रम में मिमिक्री कलाकार अभय शर्मा ने बड़े बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद

सोनभद्र।
मिमिक्री स्टार अभय शर्मा अपने गृह जनपद में कुछ दिनों से लगातार लोगों से जनसम्पर्क कर रहे है।दीपावली का समय नजदीक आ गया है,ऐसे में सभी को अपने परिवार के लोगों से मिलने की और उनके साथ त्योहार मनाने की जिज्ञासा होती है और खास तौर से अपने परिवार से दूर न जाने कितने दुखों का सागर छुपाये ऐसे वृद्ध जो कहीं न कहीं किसी रूप में अपने परिवार और अपने ही लोगों से सताए हुए है।ऐसे में कॉमेडियन अभय शर्मा ने अपने अंदाज में बुजुर्गों की हूबहू आवाज निकालकर उन्हें हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया।अभय ने सभी बुजुर्गों से मिलकर उनका हाल जाना और उनसे खूब बात की कभी प्रधानमंत्री मोदी बनकर तो कभी लालू याद बनकर तो कभी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लालू यादव बनकर।अभय का ये अंदाज बुजुर्गों को खूब रास आया।वही ज्योतिष विद देवेश मिश्रा गुरु जी एंव युवा मोर्चा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी विपिन कुमार त्रिपाठी ने कहा कि निश्चय ही बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही हम सब अच्छे कर्म में लगे हुए है,इन बुजुर्गो के स्नेह व आशीर्वाद में बहुत ताकत है।उन्होंने कहा कि आज का दिन इसलिए और खास हो जाता है कि हमारे देश का एक चमकता सितारा और हमारे जनपद के गौरव अभय शर्मा हम सबके बीच उपस्थित होकर बुजर्गों का हाल जान रहे है और उनके बीच समय बिता रहे है।वहीं प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी,उत्सव ट्रस्ट के संस्थापक आशीष पाठक और युवा भारत के जिला समन्यवक चन्द्रभान गुप्ता एंव विकास पटेल ने सभी वृद्धों से बात कर जाना कि किन कारणों से उन्हें वृद्धाआश्रम का सहारा लेना पड़ रहा है।सभी वृद्धो ने अपने-अपने तरीके से पारम्परिक लोकगीत गाकर मौहोल को और भी ख़ुशनुमा कर दिया।

Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir