ब्रेकिंग,लखनऊ
राजधानी लखनऊ में अपराधियों का तांडव का सिलसिला बदस्तूर जारी,
बेखौफ बदमाशों ने अब हाईकोर्ट के अधिवक्ता को अगवा कर उतारा मौत के घाट,
गला रेतकर की निर्मम हत्या,
राजधानी के कैसरबाग थाना क्षेत्र से लालकुआं निवासी अधिवक्ता नितिन तिवारी को अगवा करने के बाद सुलाया मौत की नींद,
कत्ल के बाद शव उन्नाव जनपद के मौरावां में फेंककर हुए कातिल फरार,
उन्नाव जनपद में सड़क किनारे गला रेता अधिवक्ता का शव मिलने से मचा हड़कंप,
27 मार्च को गायब हुए अधिवक्ता के भाई मयंक ने कैसरबाग थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी,
28 मार्च को उन्नाव में शव मिलने पर मौरावां पुलिस ने दर्ज की हत्या की धारा (302) और सबूत मिटाने की धारा (201) में मुकदमा,
सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर।