चिरईगाँव/वाराणसी। ग्रामसभा मुस्ताफाबाद (आबादी लगभग 8000) में शनिवार को राहत सामग्री किट वितरण के दौरान अव्यवस्था और किट की कमी को लेकर भारी हंगामा हो गया। कुल 246 किट आने की बात कही गई, लेकिन मौके पर केवल 200 के आसपास ही किट वितरित होने की सूचना है। इस वजह से बड़ी संख्या में ग्रामीण खाली हाथ लौटे और आक्रोशित हो उठे।
वितरण कार्यक्रम में स्वयं रोजगार मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि संजय सिंह, नायब तहसीलदार तथा पूर्व प्रधान मोकलपुर अनमोल सिंह प्रवीण सिंह रघुवंशी वह आदि लोग चांदपुर चौकी प्रभारी अंकुर कुशवाहा मौजूद रहे। बढ़ते आक्रोश को देखते हुए संजय सिंह ने 4–5 किट स्वयं बांटीं, लेकिन भीड़ का दबाव बढ़ने पर उन्होंने शेष जिम्मेदारी क्षेत्रीय लेखपाल को सौंप दी और वहाँ से चले गए।
हमारे संवाददाता से बातचीत में नायब तहसीलदार ने बताया कि कुल 250 किट आई हुई हैं, जिन्हें जरूरतमंद लोगों में वितरित किया जा रहा है। वहीं, सूत्रों से जानकारी मिली कि मौके पर करीब 200 ही किट बाँटी गईं। ग्राम प्रधान मुस्तफाबाद द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल को उन्हें 350 से अधिक पात्र लोगों की सूची दी गई है, लेकिन मौके पर केवल 200 किट के आसपास उपलब्ध थीं।
ग्रामीणों ने इस पर कड़ी नाराज़गी जताई।
ग्रामवासी रामलाल. मोहन.विजय. अनिल. कैलाश ने कहा— “हमारा नाम सूची में है, फिर भी हमें किट नहीं मिली। आखिर इतनी बड़ी आबादी में सिर्फ 200 किट कैसे बाँटी जाएँगी?”
वहीं, सुनीता देवी. संगीता. मुनि. का कहना था— “हम सुबह से लाइन में खड़े हैं, छोटे-छोटे बच्चे लेकर आए हैं लेकिन खाली हाथ घर लौटना पड़ा।”
एक अन्य ग्रामीण ने आरोप लगाया— “कुछ लोगों को तो दो-दो किट मिल गईं, और बाकी लोग वंचित रह गए। यह सरासर अन्याय है।”
हालात को नियंत्रित करने के लिए चौकी प्रभारी अंकुर कुशवाहा ने पुलिस बल तैनात कर शांति व्यवस्था बनाए रखी। अधिकारियों का कहना है कि अतिरिक्त किट की मांग भेज दी गई है और आने पर पात्र सभी