अवैध गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
भेलसर(अयोध्या)मवई पुलिस ने अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया।बुधवार की सुबह पुलिस ने सैदपुर चौकी क्षेत्र से एक युवक को 1250 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मवई के प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह के मुताबिक बुधवार की सुबह मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक युवक 1250 ग्राम अवैध गांजा लेकर ग्राहक को बेंचने जा रहा है।सटीक सूचना मिलते ही सैदपुर चौकी प्रभारी प्रदीप यादव ने सिपाही उमेश यादव के साथ नैया मऊ मोड़ पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया।युवक की तलाशी के दौरान उसके पास से 1250 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।पकड़ा गया युवक देवी प्रसाद पुत्र खुद्दुर ग्राम चैन पुरवा मजरे सैदपुर थाना मवई का निवासी है।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को सुसंगत धाराओं के तहत जेल भेजा जा रहा है।