जौनपुर/खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सौरईयापट्टी,के मिल्कीपट्टी गाँव में भीषण आग लगी
खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सौरईयापट्टी,के मिल्कीपट्टी गाँव में भीषण आग लग गयी।आज दिनाँक 29/03/2021 समय करीब 6:30बजे आग लगने से जिसमे तीन गाय एक बछड़ा आग की चपेट में आ गये जिसमे सावित्री देवी बुताने पहुँची,तभी अचानक आग तेज होने कारण उसके एक हाथ जल गये आग जैसे तेजी से बढ़ने लगा तभी सावित्री देवी जोर-जोर से चिल्लाने लगी मौके पे ग्रामीण दौड़ते हुए जब तक पहुँचे वही बगल में दूसरे छ्प्पर में आग लग गयी जिसका नाम बताया गया श्रीलाल है श्री लाल का वही बगल में रसोईघर है जिसमे खाने पीने का सारा सामान जल कर राख हो गया,तभी ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी भर-भर के आग पर फेके तब बड़ी मस्कत के साथ आग पर काबू पाया वही बगल में और सारे सटे हुए मकान थे और ग्रामीण लोग पहुँच कर सर समान को बचा लिया।तत्काल ग्रामीणों ने सरकारी डॉक्टर को फोन कर के बताया,मौके पर खुटहन ब्लॉक चिकित्साधिकारी पहुँच कर गायों का ईलाज किए तब जा के ग्रामीणों को संतुष्टि आयी।मौके पर पत्रकार पहुँच कर ग्रामीणों से जानकारी लेकर मौके पर उपलब्ध कराई।