हो जाओ सावधान “कोरोना” आया हैं।।
चन्दौली ब्यूरो / डीडीयू ज.रेलवे स्टेशन पर आर.पी.एफ.निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार व जी.आर.पी.प्रभारी आर.के.सिंह द्वारा कोरोना को लेकर चलाया जा रहा है, जागरूकता अभियान,आपको ज्ञात हो कि भारत मे एक बार फिर से कोरोना अपना पाव फैलाने लगा हैं।
कोरोना के रोकथाम के लिए यात्री को जागरूक किया जा रहा है कि अपने हाथों में सेनिटाइजर व मास्क का इस्तेमाल करें एक दूसरे से दूरी बनाकर रहे,”आपकी जिंदगी अनमोल है” ट्रेन से सफर कर रहे सभी यात्रियों को कोविड-19 के निर्देशों का करने के लिए प्रेरित किया गया।