करमा में दीपोत्सव का हुआ आयोजन।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
स्थानीय विकास खण्ड के करमा बाजार मे स्थित ग्राम समूह पेयजल योजना के तहत बनवाई गई पानी की टंकी पर गुरुवार को शासन के निर्देशानुसार शाम को दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस संबंध में लखनऊ से आए नवीन शुक्ला ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जल निगम द्वारा जल संरक्षण एवं जल संचयन करने , जल के महत्व ,पर प्रकाश डालने के लिए गोष्ठी का आयोजन कर सबके जीवन में उजाला लाने के लिए दीपोत्सव का आयोजन किया गया है । जनपद में जो ग्राम समूह पेयजल योजनाएं अच्छे ढंग से संचालित हो रही हैं उन स्थानों पर यह आयोजन किया गया। करमा एवं बघोर में दीपोत्सव का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर एसडीओ जेई ऑपरेटर शंभू राम, ग्राम प्रधान धौरहरा रामानंद मौर्य, समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।