संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं के खेत में आग लगने से तैयार फसल जलकर हुआ राख
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
कोतवाली थाना क्षेत्र के न्याय पंचायत बट बंतरा क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित लोहारा ग्राम सभा में पोखरे के पास गेहूं के फसल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से एक बीघा तैयार गेहूं का फसल जलकर नष्ट हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर में राजकुमार कुमार मौर्य, निवासी लोहरा पोखरा के पास तैयार गेहूं के फसल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गया। आग लगते ही आसपास के लोग अपने-अपने घरों से बाल्टीयों में पानी भर भर लोग आग लगे स्थान पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। तब तक इलाकाई पुलिस भी पहुंच गई, इसके बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया लिया। आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है।
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari