लोक चेतना समिति के कार्य क्षेत्रों में डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जन्मदिन पर उनके द्वारा समाज के लिए किए गए योगदान को लेकर सभा का आयोजन निम्नलिखित ग्राम पंचायतों में किया गया। काशी विद्यापीठ ब्लाक के ग्राम पंचायत लठिया, धनपालपुर, तारापुर, देल्हना, चिरईगांव ब्लाक के संस्था मुख्यालय, ग्राम पंचायत उक्थी, चांदपुर, सिंहवार,धौरहरा, गौराकला , सरसौल,चोलापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत रोनाखुर्द , बेनीपुर कला, नियार, और जौनपुर केराकत ब्लाक के ग्राम पंचायत देवराई, घुड़दौड़ में संगठन के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी की 133वां जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित संगोष्ठी प्रयास किया गया कि गांव के सभी समुदाय के लोगों की भागीदारी रहे क्योंकि बाबा साहब का योगदान सर्व समाज के महिलाएं ,श्रमिक और दलित उत्थान के साथ साथ संविधान के निर्माण में रहा है । कार्यक्रम में ग्राम प्रधान व गांव की बुद्धजीवी लोगों ने बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने संविधान की उद्देशिका पर शपथ लिया कि हम अपने देश को संविधान सम्मान करेंगे।