कप्तान अमित पाठक के कल के चेतगंज में बियर की दुकान के औचक निरीक्षण के बाद एक्शन में क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध
जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह और उनकी टीम के साथ क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने आज लक्सा थाना क्षेत्र की देशी शराब की 1 दुकान, अंग्रेजी शराब की 2 दुकान और बियर की 3 दुकान का निरीक्षण किया और दुकानदारों को दुकान में या दुकान के अगले बगल शराब पिलाते जाये पाये जाने पर सख्त कानूनी कारवाई की चेतावनी दी गई, मौके पर आबकारी की टीम ने ओवर रेटिंग को लेकर भी दुकानदारों को जमकर हड़काया