Friday, August 29, 2025

कप्तान अमित पाठक के कल के चेतगंज में बियर की दुकान के औचक निरीक्षण के बाद एक्शन में क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध

कप्तान अमित पाठक के कल के चेतगंज में बियर की दुकान के औचक निरीक्षण के बाद एक्शन में क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध

जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह और उनकी टीम के साथ क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने आज लक्सा थाना क्षेत्र की देशी शराब की 1 दुकान, अंग्रेजी शराब की 2 दुकान और बियर की 3 दुकान का निरीक्षण किया और दुकानदारों को दुकान में या दुकान के अगले बगल शराब पिलाते जाये पाये जाने पर सख्त कानूनी कारवाई की चेतावनी दी गई, मौके पर आबकारी की टीम ने ओवर रेटिंग को लेकर भी दुकानदारों को जमकर हड़काया

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir