थाने द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा!
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने थाना मिर्जा मुराद, वाराणसी के पुलिसकर्मियों द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर दबंगई से अवैध कब्जा किए जाने के संबंध में डीजीपी यूपी को शिकायत भेजी है.
अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी और भेजे गए वीडियो के अनुसार मिर्जा मुराद थाने के पुलिसवाले पहले की बाउंड्री वालों को गिरा कर बगल में स्थित ग्राम समाज की जमीन पर जबरदस्ती घेराबंदी कर बाउंड्री बना रहे हैं.
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि ग्राम समाज की जमीन बिना एसडीएम की अनुमति के उपयोग में नहीं लाई जा सकती है, इसके बाद भी ग्राम समाज की रखवाली करने वाले पुलिस वालों पर ही उस पर अवैध कब्जा का आरोप लग रहा है.
उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए समुचित कार्रवाई की मांग की है.
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट