तहसीलदार घोरावल ने श्मशान की भूमि से हटवाया अवैध अतिक्रमण
औराही गांव में बुलडोजर चलवाकर अवैध कब्जा तहसीलदार ने हटवाया,
घोरावल- राम अनुज धर द्विवेदी
घोरावल तहसील अंतर्गत औराही गांव में शनिवार को तहसीलदार घोरावल सुशील कुमार ने अवैध अतिक्रमण को हटवाया। बताते चलें कि औराही गांव में श्मशान हेतु जमीन सुरक्षित है। किन्तु श्मशान की जमीन पर मनोज गिरि निवासी जूड़ी द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर घर निर्माण कार्य शुरू किया गया था।जिस पर ग्रामीणों में रामलाल सिद्धनाथ छोटेलाल बाबूलाल दिनेश कमलेश चम्पा नीलम सहित दर्जनों लोगों ने उपजिलाधिकारी घोरावल को एक प्रार्थना पत्र देकर मौके की जांच कराकर अवैध रूप से किया जा रहा अतिक्रमण को हटवाये जाने की मांग किया था। जिस पर तहसीलदार घोरावल ने क्षेत्रीय लेखपाल की रिपोर्ट मंगवाई। जिसमें पाया गया कि मौके पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिसके क्रम में शनिवार को तहसीलदार घोरावल ने अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने अवैध रूप से श्मशान की भूमि पर से कब्जा हटवाया। उनके साथ राजस्व निरीक्षक मटरू लाल के साथ लेखपाल सुरेन्द्र मौर्य योगेन्द्र सिंह पुलिस व ग्रामीणों के साथ शिकायत कर्ता व आम जनमानस के लोग मौजूद रहे।