वाराणसी। जनपद में संभावित बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार को राइफल क्लब में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक आयोजित की गई, जिसमें संबंधित विभागों को आपदा राहत एवं बचाव कार्यों के लिए सतर्क और सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील व अति संवेदनशील गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर ग्राम स्तरीय समितियों की बैठकें कराने को कहा। उन्होंने सिंचाई विभाग को बाढ़ से बचाव की परियोजनाएं समय से पूर्ण करने, प्रभावित क्षेत्रों को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों की मरम्मत तथा गौ आश्रय स्थलों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया।
इसके अतिरिक्त पशुओं के टीकाकरण, चारे की व्यवस्था, स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, नालों की सफाई, सोलर लाइट की उपलब्धता और नावों की सूची तैयार करने जैसे कई अहम निर्देश भी दिए गए। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, तीनों एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।