मुकुट पूजा के साथ रामलीला प्रारंभ
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल)
रामलीला मुकुट पूजा के साथ प्रारंभ हुई सर्वप्रथम रामलीला समिति के अध्यक्ष रामपति पटेल द्वारा मुकुट पूजा तथा गणेश आदि देवता का पूजन कर नारद मोह से लेकर रावण बध तक की रामलीला का शुभारंभ हुआ सुरक्षा ब्यवस्था के दृष्टिगत करमा पुलिस भी मौजूद रही उक्त अवसर पर दशरथ तिवारी, अंजनी तिवारी, सूर्यमणि तिवारी, उपेन्द्र तिवारी, लवकुश तिवारी, राकेश तिवारी समेत आदर्श प्रेम रामलीला नाट्य कला समिति के सभी पात्र उपस्थित रहे पूजन का कार्यक्रम पं सुरेश शुक्ल ने कराया मंच का संचालन समिति के सह संचालक चन्द्रमोहन शुक्ल ने किया!