Friday, August 29, 2025

नगवां ब्लाक के प्रमुख चुनाव कांड मे पुलिस पर हुए पथराव में 16 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

नगवां ब्लाक के प्रमुख चुनाव कांड मे पुलिस पर हुए पथराव में 16 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

तहसील अंतर्गत नगवां में ब्लाक प्रमुख के चुनाव में हुए पुलिस पर पथराव कांड में पुलिस ने 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रायपुर पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं073/2021 धारा 147, 148, 149, 188, 323, 504, 332, 333, 307, 427, 352, 353 भादवि एवं 7 सीएलए एक्ट से सम्बंधित दर्जनों कि ऊपर ज्ञात व अज्ञात मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अभियोग से सम्बंधित अभियुक्तगणों द्वारा दिनांक 10.07.2021 को थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत नगवां ब्लॉक मे हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव के परिणाम घोषित होने पर समाजवादी पार्टी ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए परिणाम से असंतुष्ट होकर पुलिस प्रशासन के उपर पथराव किया था। जिसमे सदर पुलिस उपाधीक्षक सहित कुल 04 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गये थे । पुलिस द्वारा मौके से कुल 22 अदद मोटरसाइकिल भी बरामद कर अग्रिम कार्यवाही की गयी । अभियोग से सम्बंधित अन्य अभियुक्तगणों की तलाश की जा रही है ।

TTM  news se Anand Prakash Tiwari ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir