वाराणसी: चाँदपुर खडेश्वरी बाबा इण्टर कालेज के मैदान में पिछले 14 मार्च से चल रही प्रतियोगिता में विभिन्न जगहो से 66 टीमों ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच दानगंज स्पोटिंग क्लब और सोनभद्र स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया जिसमें सोनभद्र स्पोटिंग क्लब ने जीत हासिल किया।
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि- आकाश सिंह (सन्नी) समाजसेवक ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनका प्रोत्साहन किया और उनसे इस खेल को खेल की भावना से खेलने की नसीहत देते हुए आगे बढ़ने की सलाह दिया।
इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष प्रिन्स खॉन, उपाध्यक्ष रोहित विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष लालू यादव के साथ साथ कमेटी के सदस्य आकाश सिंह, शैलेस यादव, मोनू यादव, परवेज बॉन, राजेश गुप्ता, लोहा यादव, जाहीद खान, विकाश गुप्ता, अविनाश सिंह, संदीप यादव तथा अन्य समस्त सम्मानित लोगों की देख रेख संपन्न हुआ।