Friday, August 29, 2025

बनारस में छलका नवसंवत्सर के अभिनंदन के उल्लास

सृष्टि निर्माण का प्रथम दिवस ऋतु परिवर्तन का सूचक भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत्सर 2081 के आगमन को लेकर प्रकृति ही नहीं संपूर्ण सनातन समाज उल्लासित हो उठा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा मंगलवार से आरंभ हो रहे भारतीय नव वर्ष के उल्लास में धर्म अध्यात्म की नगरी काशी में सोमवार को पूर्व संध्या पर ही उल्लास झलक हो उठा ।घरों पर भगवा पताकाएं लहर उठी तो गलियों से सड़कों तक केसरिया झंडे की कतार के बीच टांगे गुब्बारे प्रकृति के संदर्भ संग होड़ करने लगे । नूतन वर्ष की। मंगलकामना भरे संदेश इंटरनेट मीडिया पर दौड़ने लगे।
नवरात्र अनुष्ठान देवी उपासना की तैयारी की व्यस्तता के बीच लोग एक दूसरे को बधाइयां व शुभकामनाएं देते रहे। विभिन्न स्थानों पर नवसंवत्सर अभिनंदन की तैयारी पूरी रात चलती रही। युवा घरों मोहल्ले में झंडिया पताकाएं व गुब्बारे सजाते साफ सफाई करते व तोरण द्वारा बनाते रहे। *निकालीशोभायात्रा*। नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन हिंदू युवा वाहिनी महानगर इकाई ने श्री राम लक्ष्मण सीता की झांकियां से सजी शोभा यात्रा निकाली। मैदागिन स्थित गुरु गोरक्षनाथ मठ से प्रारंभ होकर यात्रा मैदागिन, बुलानाला, नीची बाग, चौक, गोदौलिया, होते चितरंजन पार्क तक गई ।यात्रा मार्ग जय श्री राम के उदघोष से गुजता रहा मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा मंदिर के महन्त शंकर पुरी महाराज ने आरंभ स्थल से प्रस्थान कराया। विशिष्ट अतिथि पातालपुरी मठ के महंत बालक दास महाराज गोरक्षनाथ मठ के महंत योगी रामनाथ महाराज थे। अजय सिंह अंबरीष सिंह भोला ने उत्साह वर्धन किया। भाजपा राष्ट्रीय महासंपर्क अभियान संयोजक दीपक जायसवाल मोनू,किसान मोर्चा से अध्यक्ष योगेश सिंह पिंकू, उपाध्यक्ष विश्वास जायसवाल, विकास कुमार बीके,पत्रकार अशीष मोदनवाल,अवधेश जी, सतीष जयसवाल आदर्श अग्रहरि,अक्षय वर्मा,अमित कायस्थ, प्रमोद चौरसिया,शिव दत्त पांडे, राजबली यादव, मनीष अग्रहरी,

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir