Friday, August 29, 2025

200 किसानों में 62 कुंतल गेंहू का बीज निःशुल्क वितरण,शोधित बीज पाकर किसानों के चेहरे खिले

200 किसानों में 62 कुंतल गेंहू का बीज निःशुल्क वितरण,शोधित बीज पाकर किसानों के चेहरे खिले

किसानों में उन्नतशील बीज का किया गया निःशुल्क वितरण

सोनभद्र। घोरावल ब्लॉक क्षेत्र के बर गांव में कृषि विज्ञान केंद्र सोनभद्र द्वारा किसानों को गेहूं की उन्नतशील शोधित बीज का वितरण किया गया।शोधित बीज लेने आए सैकड़ों की संख्या में किसानों को बीज की गुणवत्ता एवं बुवाई के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं औधौगिक विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार डॉ ए पी राव ने 50 किसानों को अपने हाथों से निःशुल्क गेहूं बीज का वितरण किया।निदेशक के हाथों निःशुल्क बीज पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे।

60 कुंतल गेहूं बीज को 200 किसानों में वितरित किया गया । इस अवसर पर किसान गोष्ठी भी आयोजित की गई । किसान गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कृषि वैज्ञानिक डॉ रामगोपाल यादव ने बताया कि शोधित बीज की बुवाई किसान भाईयों को करना चाहिए।।उन्होंने किसानों को बताया कि गेहूं की बुवाई छिड़ककर न करते हुए कतारबद्ध तरीके से गिराकर करना या सीडड्रिल मशीन से करना बेहतर होता है। उन्होंने कहा कि गेहूं में अधिकतम 3 बार सिंचाई करने से उपज अच्छी मिलती है। पहली सिंचाई बुवाई के 25 दिन के अंदर होनी अतिआवश्यक है।बुवाई से पहले बीज एवं भूमि शोधित करने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया।
इस मौके पर किसानों ने भी कृषि वैज्ञानिकों से बुवाई एवं उपज से सम्बंधित सवाल पूछे जिसका जबाव वैज्ञानिकों ने दिया और किसानों को संतुष्ट किया।

गेंहू बीज वितरण एवं किसान गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक डॉ एम पी सिंह,पूर्व ब्लॉक प्रमुख ठाकुर प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir