Friday, August 29, 2025

बोले लकी यादव, मै पाक साफ हूं, मुझे बदनाम करने की हो रही बड़ी साजिश

*बोले लकी यादव, मै पाक साफ हूं, मुझे बदनाम करने की हो रही बड़ी साजिश*

ब्यूरो- नीरज कुमार जौनपुर

जौनपुर। एफआईआर दर्ज होने के बाद रविवार को विधायक लकी यादव ने भी अपना पक्ष रखने का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल किया है। उन्होने कहा कि हमारी मल्हनी विधानसभा अति संवेदनशील है। मेरे पिता पारसनाथ यादव के समय से ही मेेरे विरोधी लगे हुए है। कल जो वारदात हुई उस समय मैं प्रदेश महासचिव राज नारायण बिन्द की गाड़ी में बैठा था मैं पूरे घटना को गाड़ी के शीशे से देख रहा था। मेरे काफिले में शामिल वाहनों के बीच में घुसने की कोशिश लगातार किया जा रहा था,जब लखौवा गांव के पास मै गाड़ी से उतरा उस समय कुछ लोग आपस में भिड़े हुए थे मैने सभी को अलग किया। मेरी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मेरे खिलाफ लगातार विरोधी साजिश कर रहे है। मुझे लोगो ने गालियां दी है मैने भी उन लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है।
शनिवार को समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव राज नारायण बिन्द दायित्व मिलने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद आ रहे थे। उनके स्वागत के लिए जिले की सीमा से ही सपा कार्यकर्ता स्वागत कर रहे थे। नवनियुक्त प्रदेश महासचिव का काफिला मल्हनी विधानसभा में प्रवेश किया तो विधायक लकी यादव व उनके समर्थको ने राजनारायण विन्द का जोरदार स्वागत करके के आगे बढ़े इसी बीच अपने वाहनों को आगे ले जाने के चक्कर में विधायक लकी यादव और सपा नेता डा0 मनोज यादव के समर्थको में झगड़ा होना शुरू हो गया। इसी बात को लेकर बक्शा थाना क्षेत्र के लखौवा गांव के पास हाईवे पर दोनों पक्ष भिड़ गये देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने बीच बचाव करके मामले को शांत कराया। मारपीट का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला तूल पकड़ लिया। मनोज यादव ने बक्शा थाने में लकी यादव समेत पांच लोगो के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी और लूट का मामला दर्ज कराया है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir