*महाप्रबंधक द्वारा किया गया विद्युत कर्षण प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण*
चन्दौली ब्यूरो/ डीडीयू नगर, महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे अनुपम शर्मा द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू जंक्शन) के गया कॉलोनी स्थित विद्युत कर्षण प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया।
विशेष ट्रेन द्वारा पटना से डीडीयू जंक्शन पहुंचे महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा द्वारा विद्युत कर्षण प्रशिक्षण केंद्र पर निरीक्षण के दौरान वहां भवन, प्रशिक्षण सुविधा, उपकरण व अन्य व्यवस्था का जायजा लिया गया। महाप्रबंधक द्वारा प्रशिक्षण केंद्र पर लगभग 30 से अधिक की संख्या में उपस्थित लोको पायलटों, चीफ लोको इंस्पेक्टरों आदि के साथ संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित रखने के संबंध में संवाद किया गया तथा इस संबंध में और सुधार हेतु उनका फीडबैक भी लिया गया।
महाप्रबंधक द्वारा विद्युत कर्षण प्रशिक्षण केंद्र पर निरीक्षण के दौरान पूर्व मध्य रेल के प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर, डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।