Friday, August 29, 2025

बनारस की सुप्रसिद्ध कवित्री विभा शुक्ला ने ऑस्ट्रेलिया और दुबई में बिखेरे अपना जलवा

बनारस की सुप्रसिद्ध कवित्री विभा शुक्ला ने ऑस्ट्रेलिया और दुबई में बिखेरे अपना जलवा

वाराणसी : वाराणसी की सुप्रसिद्ध कवित्री विभा शुक्ला ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी कविता का जलवा बिखेरा और बनारस नहीं पूरे देश का नाम रोशन किया मुख्य रूप से वाराणसी की रहने वाली विभा शुक्ला का एम.एस.के इवेंट के बैनर तले 18 मार्च को सिडनी में अर्बन टाउन हॉल में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें भाग लेते हुए सुप्रसिद्ध कवित्री विभा शुक्ला ने दरबार मुशायरा के शौकीन लोगों का खूब तालियां बटोरी इसी क्रम में विभा शुक्ला का एक कार्यक्रम का आयोजन दुबई में भी था जहां पर उन्होंने दर्शकों का अपनी कविता के माध्यम से खूब तालियां बटोरी विभा शुक्ला नेशनल ही नहीं अब इंटरनेशनल कवित्री के रूप में वाराणसी से जानी जायेंगी  .

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir