वाराणसी: धीरे धीरे कम हो रहा है गंगा का विकराल रूप वाराणसी प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में धीरे-धीरे गंगा का विकराल रूप कम हो रहा है और लोगों को बाढ़ से राहत मिल रही है सबके घरों में पानी घुस जाने की वजह से आम जनमानस का जीना दूभर हो गया था और खाना से लेकर सोना उठना बैठना तक भी मुहाल हो गया था लेकिन वाराणसी वालों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि अब धीरे-धीरे 2 सेंटीमीटर लगभग पानी लगातार कम हो रहा है और गंगा का रौद्र रूप धीरे-धीरे अपने फेंटे में जा रहा है , इसके साथ ही स्थानीय लोगों से बात करने पर पता चला कि बाढ़ खत्म होने के बाद और सारी समस्याओं का लोगों को सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से डेंगू मलेरिया टाइफाइड जैसी बीमारियां बढ़ जाती हैं जो कि पेड़ पौधों और कचरे के सड़ने की वजह से होता है ऐसे में स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही बाढ़ खत्म होता है हमारे यहां सरकार की तरफ से अगर छिड़काव वगैरह हो जाता तो बहुत अच्छा रहता जिससे कि वाराणसी में सबसे ज्यादा सामने घाट लंका भगवानपुर क्षेत्र में डेंगू मलेरिया टाइफाइड के रोगी लोग बाढ़ जाने के बाद हो जाते हैं,
देखिए विडियो