Friday, August 29, 2025

कोतवाली पुलिस द्वारा फर्जी आई0 एस0 टी0 पी0 प्रपत्र बनावाकर उपखनिजों का अवैध खनन/परिवहन कराने में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार –

कोतवाली पुलिस द्वारा फर्जी आई0 एस0 टी0 पी0 प्रपत्र बनावाकर उपखनिजों का अवैध खनन/परिवहन कराने में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार –

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

सदर कोतवाली पुलिस ने वादी श्री मनोज कुमार ( खान निरीक्षक ) पुत्र रामदेव यादव निवासी पुरनडीह थाना प्रतापगंज, जनपद सोपौल, बिहार हाल-पता जिला खनिज कार्यालय कलेक्ट्रेट लोढ़ी द्वारा शिकायती पत्र देकर बताया गया कि वाहन संख्या UP61AT 2947 के वाहन स्वामी / वाहन चालक व संलिप्त अन्य व्यक्तियों द्वारा योजनाबद्ध रूप से आदतन फर्जी आई0 एस0 टी0 पी0 प्रपत्र बनाकर उपखनिजों का अवैध खनन / परिवहन तथा ओवरलोडिंग कर राजस्व की चोरी किया जा रहा है।

शिकायती प्रपत्र के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मु0अ0सं0- 0561 / 2022 धारा 379, 411, 419, 420, 467, 468, 471 भा0 द0 वि0 व 3/57/72 उ0 प्र0 उपखनिज ( परिहार ) नियमावली – 2021 व 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम व 3/4 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया था । उपरोक्त घटना में संलिप्त वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) तथा क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण ने थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियोग उपरोक्त से सम्बंधित संलिप्त 01 वांछित अभियुक्त लालबहादुर सिंह यादव उर्फ लल्लू पुत्र स्व0 बजरंगी सिंह यादव, निवासी ग्राम जीवपुर, थाना जमानिया, जनपद गाजीपुर, उम्र करीब 46 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया ।

गिरफ्तारी के दौरान
01.उ0नि0 मु0 ऐश खान, थाना रॉबर्ट्सगंज,
02.आरक्षी आनंद कुमार मिश्रा, थाना रॉबर्ट्सगंज,
03.आरक्षी राहुल कुमार, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।

*Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari*✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir