सड़क हादसा दो घायल गंभीर. वाराणसी लालपुर कैंट थाना के विभिन्न इलाकों में वाहन दुर्घटना मैं दो लोग बुरी तरह घायल हो गए जहां लोगों की हुजूम लग गई घटना की सूचना पर घायल लोगों के परिजन एवं पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से इलाज हेतु मंडली चिकित्सालय में भर्ती कराया अत्यधिक तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने घायलों को इलाज हेतु बीएचयू रेफर कर दिया जानकारी के अनुसार लालपुर पांडेपुर हुकूलगंज निवासी मुख्तार कुरैशी के पुत्र गुड्डू कुरेशी 40 वर्ष बीती देर रात करीब 10:00 बजे अपने घर के कुछ दूरी पर लालपुर पांडेपुर मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आ गए और बेहोश हो गए जहां लोगों की भीड़ लग गई घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया एक्सीडेंट की सूचना पर घायल गुड्डू कुरैशी के परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में इलाज हेतु मंडली चिकित्सालय भर्ती कराया वहीं दूसरी ओर कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत फुलवरिया निवासी सुरेश कुमार के पुत्र कन्हैया कुमार 20 वर्ष बीती शाम को अपने बाइक पर सवार होकर किसी काम के लिए बाहर गया हुआ था देर रात 10:00 बजे घर लौटते समय घर के कुछ पहले मार्ग पर एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कन्हैया कुमार की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से तेज गति के साथ जा टकराई जिससे बाइक सहित मार्ग पर गिर पड़ा और बुरी तरह घायल हो गया जहां लोगों की उम्र लग गई घटना की सूचना पर स्थानी पुलिस और घायल युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से इलाज हेतु मंडली चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां दोनों घायलों की अत्यधिक तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उपचार करने के बाद बीएचयू के लिए रेफर कर दिया जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जाती है