Friday, August 29, 2025

10 हजार से ज्यादा के बकायदारों की कटेगी बिजली, पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन ने दिया निर्देश

वाराणसी : 10 हजार से ज्यादा के बकायदारों की कटेगी बिजली, पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन ने दिया निर्देश

*वाराणसी:* चुनाव खत्म होते ही बिजली विभाग ने बकायदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन एम देवराज ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की समीक्षा की और कहा कि 10 हजार से ऊपर के बकायदारों से वसूली शुरू की जाए और रोज़ाना बिल का भुगतान तुरंत न करने वाले 40 बकायदारों की बजली अवश्य काटें। साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली काटने के बाद उनपर निगाह रखी जाए ताकि वो दोबारा कनेक्शन न जोड़ने पाएं बिना भुगतान के।

बिजली निगम ने बिल बकायेदारों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। बुधवार को पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन एम देवराज ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की समीक्षा बैठक में एसडीओ और जेई को रोजाना 30 से 40 कनेक्शन काटने का निर्देश दिया है।

इसके अलावा उन्हें राजस्व वसूली का टारगेट भी दिया गया है। इसके लिए प्रबंध निदेशक कार्यालय से फॉर्मेट जारी किया गया है। रोज उसी फॉर्मेट में प्रगति रिपोर्ट अधीक्षण अभियंता को भेजनी है। विद्युत विछेदन और वसूली के लिए हर उपकेंद्रों पर नौ टीमों का गठन किया गया है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir