Friday, August 29, 2025

बच्चों को नमक-रोटी परोसने के मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित, सहायक तीन अध्यापकों को भी नोटिस

बच्चों को नमक-रोटी परोसने के मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित, सहायक तीन अध्यापकों को भी नोटिस

ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्यवाही की तैयारी

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

जिले के एक स्कूल में मिड-डे मील वितरण के दौरान छात्रों को नमक के साथ रोटी परोसी गई थी। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही अधिकारियों के कान खड़े हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाचार्य को तत्काल निलंबित कर दिया।
वहीं तीन सहायक अध्यापकों को भी नोटिस पकड़ाया गया है। उधर, मामले में ग्राम प्रधान पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। बीएसए ने जांच रिपोर्ट डीपीआरओ को प्रेषित कर दिया है।

घोरावल क्षेत्र के गुरेठ कंपोजिट विद्यालय में 22 अगस्त को बच्चों को मिड-डे-मील में नमक-रोटी दिए जाने से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वीडियो में अलग-अलग कक्षाओं के सभी बच्चे नमक-रोटी खाने की बात कह रहे हैं। मामला सुर्खियों में आने के बाद गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह जांच के लिए विद्यालय पहुंचे। उन्होंने कक्षाओं में जाकर बच्चों से बात की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान और प्रधानाध्यापक में सामंजस्य नहीं है।
अभिभावकों, रसोइया, शिक्षकों, प्रधानाध्यापक और प्रधान का भी बयान दर्ज किया। विद्यालय में चार गैस सिलिंडर थे, लेकिन उन्हें रिफिल नहीं कराया जा रहा था। अपनी जांच रिपोर्ट में उन्होंने प्रधान और प्रधानाध्यापक में सामंजस्य न होने के चलते ऐसी स्थिति बनने का उल्लेख किया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए हरिवंश कुमार ने प्रधानाचार्य रुद्र प्रसाद को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है। उन्हें उच्च प्राथमिक विद्यालय इमली पोखर से संबंद्ध किया गया है।

विद्यालय के सहायक अध्यापकों में कुंवर सिंह वैश्य, रमेश कुमार और दीपचंद को नोटिस देते हुए उन्हें तीन दिनों में व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में उपस्थित होकर साक्ष्य समेत अपने विरुद्ध कार्रवाई न किए जाने संबंधी स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है। सहायक अध्यापकों पर आरोप है कि वे विद्यालय में उपस्थित रहते हैं, लेकिन मिड-डे-मील सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में कोई रुचि न लेकर अंजान बने रहते हैं।
पूरे मामले की विस्तृत जांच के लिए दुद्धी के बीईओ महेंद्र मौर्य को सौंपी गई है। वहीं इस मामले में प्रधान की भूमिका को भी गैर जिम्मेदारी मानते हुए कार्रवाई के लिए डीपीआरओ को पत्र भेजा गया है। डीपीआरओ विशाल सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद प्रधान के विरुद्ध भी समुचित कार्यवाही की जाएगी।

Up18 news report by Anand PrakashTiwari & Ajay Kumar & chandra mohan Shukla✍️✍️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir