सिक्खो ने निकाली भव्य शोभायात्रा
तलवार कटार के साथ आगे आगे चल रहे पंच प्यारे
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू, बैशाखी पर्व के पहले दिन से हाथी घोड़े पालकी के साथ सिक्ख समुदाय ने इन्डियन इंस्टीट्यूट से जीटी रोड से होते हुए गुरुद्वारे तक भव्य शोभायात्रा निकाला गया।इस दौरान समाजसेवियों ने जगह जगह शर्बत के स्टाल लगाए गए। शोभायात्रा में बाहर से आए कलाकारों ने अपने अपने करतब दिखाए।
तीन दिवसीय बैशाखी पर्व के पहले मंगलवार की शाम हाथी घोड़े पालकी के साथ सिक्ख समुदाय ने शोभा यात्रा निकाला।
शोभायात्रा में पांच प्यारे के जस्थे में बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, नौजवान तलवार कटार के साथ सबसे आगे आगे चल रहे थे।इस दौरान अलग अलग जस्थे में कोई सड़क साफ कर रहा था। कोई पानी से सड़क धो रहा था।आखरी में लोग पुष्प वर्षा करते हुए आगे बढ़ते जा रहे थे।पालकी पर गुरु ग्रन्थ साहिब जी विराजमान रहे।
पालकी के साथ सैकड़ों की संख्या में भक्त कीर्तन भजन करते हुए साथ साथ चल रहे थे।यात्रा में बाहर से आए कलाकारों ने अपने अपने कलाओं का प्रदर्शन किया। पटना से आए आर्केस्ट्रा पार्टी ने भजन कीर्तन करते रहे।
इस दौरान जगह जगह शर्बत के स्टाल लगाए गए थे। शोभायात्रा में शामिल लोग शर्बत पीकर आगे बढ़ते गए। शोभायात्रा में हाथी, घोड़े,लांग शामिल रहे।जो लोगों में आकर्षक का केंद्र बना रहा।
शोभायात्रा में सिक्ख समुदाय के अलावा नगर के समाजसेवी, राजनीतिक, संभ्रांत लोग मौजूद रहे। इस दौरान कोतवाली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही।