डंपर में स्कार्पियो टकराने से विधायक के गनर सहित चार घायल
हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर में किया गया रेफर
डीडीयू नगर।चकिया विधायक कैलाश खरवार का बीती रात चकिया क्षेत्र के गोल्हिया गांव के समीप दुर्घटना हो गया। विधायक अपने स्कॉर्पियो से रात्रि 11:45 पर किसी शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे। उनके साथ उनके गनर चालक सहित स्कॉर्पियो पर कुल 4 लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद विधायक सहित सभी घायलों को तत्काल चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद सूचना मिलते ही चकिया विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता भारी संख्या में जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंच गए। विधायक सहित सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। विधायक कैलाश खरवार रात्रि में किसी शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे थे, जैसे ही उनकी स्कॉर्पियो गोल्हिया गांव के समीप पहुंची कि सड़क पर खड़ी डंपर वाले ट्रक ने जोरदार टक्कर हो गया।