Friday, August 29, 2025

रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा जनपद प्रयागराज में हर घर तिरंगा अभियान

आशीष मोदनवाल पत्रकार

रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा जनपद प्रयागराज में हर घर तिरंगा अभियान

आज दिनांक 14.08.24 को हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद- प्रयागराज में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 91 वी.वाहिनी रैपिड एक्शन फोर्स, श्री विनोद कुमार राव सहा. कमाण्डैंन्ट के नेतृत्व में बी/91 बटा. के श्री विकास कुमार सिंह सहा. कमाण्डैंन्ट निरिक्षक. सुरेन्द्र कुमार पटेल, निरिक्षक असरफ अली, निरिक्षक संदीप कुमार सिंह उप.निरिक्षक विजय बहादुर सिंह एवं अन्य जवानों नें प्राथमिक विद्यालय हरिराम पुर, सोरांव, प्रयागराज(उ.प्र.) के शिक्षक व विद्यार्थियो के साथ मिलकर मार्च निकाला । श्री विनोद कुमार राव सहा.कमा. ने विद्यार्थियों को देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी देते हुए हर घर तिरंगा फहराने के लिये प्रेरित किया, इसके साथ ही बच्चों को मिठाईयां भी बितरित किये ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir