Friday, August 29, 2025

घोरावल विधायक ने गिनाई उपलब्धियां सोनभद्र,

घोरावल विधायक ने गिनाई उपलब्धियां
सोनभद्र,
साढ़े चार वर्ष पूरे होने पर विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्या ने अपने आवास भगवास स्थित कार्यालय पर गुरुवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।
वार्ता के दौरान उन्होंने ने साढ़े चार वर्ष में कराये गए कार्यो को गिनाते हुए बताया कि शिक्षा,बिजली,पानी,आवास और सड़क के क्षेत्र में काफी कार्य कराए गए हैं।जिसमें गांवों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए सड़कों का निर्माण कराया गया।अब गांवों को पर्याप्त बिजली मिल रही है।पेयजल को लेकर घर घर टोटी द्वारा पेयजल की आपूर्ति के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है।शिक्षा क्षेत्र में विद्यालयों के कायाकल्प का कार्य किया है।जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहले परिषदीय विद्यालय हुआ करते थे।लेकिन आज उनके मुकाबले कोई नही एडमिशन के लिए लोगों को सोर्स लगाना पड़ रहा है।पूरे विधान सभा में कोल आदिवासी विरादरी के लिए 3500 के लगभग आवासों को बनवाया जाना है।जिसके लिए प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है।इसी तरह अन्य को भी आवास को दिलाने का कार्य किया जा रहा है।पूर्व की सरकार ने कई योजनाओं का शिलान्यास किया लेकिन पूर्ण योगी सरकार ने कराया है।जबकि भाजपा सरकार ने जनहित के कार्यो को कभी अनदेखी नही की है।विधान सभा मे 6500 लोगों ने आयुष्मान कार्ड का फायदा पाया है।मेडिकल कालेज के बन जाने के बाद कई राज्यों के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।तिलहर गांव में 265 घरों में सोलर लगाकर बिजली का विकल्प पूर्ण किया गया है।जिसमें सरकार ने प्रवासियों को घर वापसी की व्यवस्था के अलावा उनके जीवको पार्जन के क्षेत्र में काफी कार्य किया है।जिसमें जल्द सभी को संचालित करने पर काम चल रहा है।इस अवसर पर अमरनाथ पटेल,कैलाश सिंह,अरुण पांडेय,सुरेंद्र मौर्य,सुनील चौबे त्रिलोकी सिंह कृष्णा पटेल आदि मौजूद रहे।

UP 18 NEWS से चन्द्रमोहन शुक्ला की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir