चिरईगांव/वाराणसी। स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय में गुरुवार को आयोजित ब्लाक स्तरीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में शासन की ओर से ग्राम पंचायतों में चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बाबत ग्राम पंचायत सचिवों से रिपोर्ट ली गयी। कार्यो में फिसड्डी पाये गये कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए ब्लाक के बीडीओ दुर्गा प्रसाद प्रजापति ने एक सप्ताह में पुनः प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। बीडीओ ने बताया कि ब्लाक में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास का निर्माण लगभग सन्तोष जनक है। आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष केवल 8 मुख्यमंत्री आवास अपूर्ण हैं, जिसमें दो जांच में अपात्र पाए गये हैं। दो लाभार्थियों का निर्माणाधीन है, जबकि चार लाभार्थियों का भूमि विवाद के चलते कार्य प्रारम्भ नहीं हो पा रहा है। बैठक में एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह, अतुल कुमार सिंह, ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।