Friday, August 29, 2025

जैपूरिया स्कूल्स ने आज़ादी का अमृत महोत्सव का किया भव्य आयोजन  

जैपूरिया स्कूल्स ने आज़ादी का अमृत महोत्सव का किया भव्य आयोजन 

 

 

चन्दौली ब्यूरो/दुल्हीपुर, जैपुरिया स्कूल्स बनारस में स्वतंत्रता के 76वें वर्ष के शुभ अवसर पर आज़ादी के अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया |

 

कायक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी वृंद द्वारा मुख्य अतिथि एन.डी.आर.एफ. के डिप्टी कमांडर श्री राम भवन यादव जी का स्वागत पुष्प गुच्छ,अंगवस्त्रम आदि भेट देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया | तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं सभी बोर्ड मेंबर्स द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया | बच्चों ने सदन वार परेड की प्रस्तुति देते हुए तिरंगे को सलामी दी| इसी क्रम में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गाया | अब कक्षा एक और दो के नन्हें बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों के वेश में फैंसी ड्रेस का मोहक प्रदर्शन दिया | इसी कड़ी में वोकल ग्रुप हिमांग,अभिषेक,अनन्या आदि द्वारा मातृ भूमि पितृ भूमि जन्म भू महान… समूह गीत की सुरमई प्रस्तुति देकर समा बाँध दी | तो वहीं देश ख़ुशी के गीत …समूह गीत का सूररागिनी दसो दिशाओं में मानो गुंजित कर दिया जिससे श्रोतागण मुग्ध हो गए | तो छात्रा शांभवी जैसवाल ने देश की बेटी…. एकल नृत्य की विहंगम प्रस्तुति देकर दर्शक दीर्घा को मंत्रमुग्ध कर दिया | वहीँ समूह नृत्य “ओ देश मेरे तेरे शान पे सदके…”,चला मैं लड़ जाना …एवं मेशप डांस द्वारा बच्चों ने सभी को झूमने पर विवश कर दिया तो कक्षा नौवीं के छात्र कृष्णा पाण्डेय ने अपनी कविता बदल कर आंसुओं की धार… के माध्यम से स्वंत्रता सेनानियों को श्रधांजलि समर्पित किया | और कक्षा नौवीं के छात्रों ने पिरामिड का अद्भुत प्रदर्शन भी किया| विद्यालय के बच्चों (प्रज्ञा एवं भूमि )ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए |

 

इसी क्रम में मुख्य अतिथि एन.डी.आर.एफ. के डिप्टी कमांडर श्री राम भवन यादव जी ने कहा कि – आज का दिन इस महान राष्ट्र का हिस्सा होने पर गर्व महसूस करने का दिन है. स्वतंत्रता की यह भावना हम सभी को जीवन में सफलता और गौरव की ओर ले जाए |

 

विद्यालय के चेयरमैन श्री दीपक बजाज जी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि – अविष्कार एवं अन्वेषण ऐसी सृजनात्मक मन –मस्तिष्क की उपज हैं, जो सक्रीय रहती है और मन भावी परिणामों की कल्पना करता रहता है | कल्पना और सतत प्रयत्न करने वाले प्रेरक मन का सम्पूर्ण ब्रह्मांड साथ देता है | अतः आज मैं आप सभी बच्चों से बस यही कहूँगा मेरे प्यारे बच्चों अविष्कार और सृजन का ऐसा ही दीप प्रज्ज्वलित करो और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ो |

 

प्रबंध निदेशक श्री मनोज बजाज जी ने इस अवसर पर उन वीर सपूतों को याद किया जिनका नाम स्वतंत्रता के संग्राम मे कम लिया जाता है पर उनका योगदान किसी से कम नही है | उन्होने नाम लेते हुए खुदी राम बोस, जतिन दास, नीरा आर्या, उधम सिंह व अन्य को शत शत नमन किया |

 

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि एन.डी.आर.एफ. के डिप्टी कमांडर श्री राम भवन यादव जी विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज जी , प्रबंध निदेशक मनोज बजाज जी,निदेशक श्यामसुंदर बजाज जी,आयुष्मान बजाज जी ,गौरांग बजाज जी, निदेशिका मंजु बुधिया जी ,प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना जी ,उप प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी जी, समस्त शिक्षकगण, एवं बच्चों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही |धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आशीष सक्सेना जी ज्ञपित किया एवं संचालन रुचि मिश्रा व अर्पिता नागर ने किया |

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir