बुनियादी समस्याओं के निवारण हेतु पवन पटेल ने राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
सोनभद्र,
समाजवादी छात्रसभा के जिला अध्यक्ष पवन पटेल के नेतृत्व व प्रदेश सचिव शिव नारायण सिंह की उपस्थिती में छात्रों की बुनियादी समस्याओं का निवारण कराए जाने की मांग को लेकर सोमवार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया. ज्ञापन सौपने के दौरान छात्रसभा जिलाध्यक्ष पवन पटेल व प्रदेश सचिव शिवनारायण सिंह “अम्बुज” ने संयुक्त रूप से कहा की वर्तमान सरकार छात्रों का उत्पीड़न कर रही है , कोरोना की वैश्विक महामारी में छात्रों की शैक्षिक व्यवस्था में व्यवधान उत्पल उत्पन्न होने के साथ अभिभावकों की आर्थिक स्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। वर्तमान परिवेश में आमजन का जीवनयापन अव्यवस्थित है। ऐसे समय मे सरकार द्वारा जीरो फीस की सुविधा समाप्त करना दलितों व कमजोर वर्ग के छात्रों पर कुठाराघात है। वही दूसरी तरफ पिछड़े व गरीब सामान्य वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति रोके जाने के वजह से छात्रों का पढ़ाई जारी रखना दुर्लभ हो गया है। जिस कारण से दलित , पिछड़े , अल्पसंख्यक व गरीब सामान्य वर्ग के छात्र पढ़ाई छोड़ने को मजबूर है । इसी दौरान छात्र सभा के महासचिव- अंकित सिंह राठौर व हिमांशु यादव पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से कहा कि वर्तमान सरकार की मंशा छात्र-छात्राओं के प्रति एकदम सही नहीं है छात्र छात्राओं को अनपढ़ बनाना चाहती है नौजवान साथियों को रोजगार भी नहीं दे रही है साथ ही साथ एसएसटी छात्र-छात्राओं को जीरो फीस शिक्षा को भी बंद कर दिया है उनको हॉस्टल की सुविधा भी नहीं दीया जा रहा है और सरकार छात्र-छात्राओं उनको उचित व्यवस्था नहीं मिली तो हम सब आंदोलन के रास्ते छात्रों के हक , अधिकार व न्याय की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे। इस दौरान मौजूद रहने वालों में रहे जिला उपाध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष अंकित सिंह सर्वजीत यादव ओम प्रकाश सिंह अखिलेश यादव आयुष सिंह बलवंत सिंह महेश यादव लक्ष्मी नारायण उपाध्याय राहुल जायसवाल आलोक व राजेश यादव हिमांशु सेठ वह इत्यादि छात्र सभा के नौजवान मौजूद रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report